शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. with strong partnership of Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja Jadeja, India scored 376 runs in the first innings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (11:31 IST)

IND vs BAN : अश्विन-जडेजा की मजबूत साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन

India vs Bangladesh
India vs Bangladesh 1st Test 1st Inning : भारत और बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए। भारत की जिस तरह की शुरुआत रही थी लग रहा था बोर्ड पर 250 रन भी नहीं होंगे लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की मजबूत साझेदारी ने भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यशस्वी जायसवाल की 56 रनों की पारी के बाद हसन महमूद ने टॉप आर्डर को ध्वस्त किया।



रोहित शर्मा और विराट कोहली 6-6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन अपना खाता भी न खोल पाए। कार दुर्घटना के बाद लगभग 2 सालों बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए, के एल राहुल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन आश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर अपने करियर का छठा शतक जड़ा, वहीं रवींद्र सिंह जडेजा ने उनका साथ देते हुए 86 रन बनाए।  
बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 83 रन देकर 5 विकेट झटके, तस्कीन अहमद ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए और नाहिद राणा, मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला।  

इस के साथ हसन महमूद चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट मैचों में भारत में पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए। अबू जायेद का पिछला सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 2019 में इंदौर में 4/108 था।

यह टेस्ट में उनका लगातार दूसरा 5 Wicket Haul है। उन्होंने पिछले महीने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर खुलकर की बात, आगे के प्लान के लिए जताया भरोसा