शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies Women's Cricket Team
Written By
Last Modified: कोलंबो , मंगलवार, 26 मई 2015 (22:22 IST)

हेली के ऑलराउंड खेल से वेस्टइंडीज ने श्रृंखला जीती

हेली के ऑलराउंड खेल से वेस्टइंडीज ने श्रृंखला जीती - West Indies Women's Cricket Team
कोलंबो। हेली मैथ्यूज के ऑलराउंड खेल से वेस्टइंडीज की महिला टीम ने आज यहां तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती।
हेली ने पहले अपनी ऑफ स्पिन का कमाल दिखाया और चार ओवर में दस रन देकर चार विकेट लिए, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 74 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। 
 
कप्तान चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 43 रन और चतुरानी गुणरत्ने ने दस रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से हेली के अलावा अनीसा मोहम्मद ने चार ओवर में सात रन देकर दो विकेट हासिल किए। 
हेली बाद में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरी और उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए जबकि स्टेफनी टेलर ने 38 रन की पारी खेली। 
 
टेलर तब आउट हुई जबकि वेस्टइंडीज को जीत के लिए केवल एक रन की दरकार थी। कैरेबियाई टीम ने केवल 11.2 ओवर में एक विकेट पर 75 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इस श्रृंखला का पहला मैच श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस पद्वति से पांच रन से जीता था जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। (भाषा)