मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. VVS Laxman appointed interim coach of team india for Asia Cup
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अगस्त 2022 (19:54 IST)

वीवीएस लक्ष्मण लेंगे राहुल द्रविड़ की जगह, एशिया कप में होंगे टीम इंडिया के कोच

Rahuld Dravid
मुंबई:भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में एशिया कप 2022 के लिये भारत के अंतरिम मुख्य कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारतीय टीम के स्थायी कोच राहुल द्रविड़ का मंगलवार को किया गया कोरोना परिक्षण पॉजिटिव आया था, जिसके बाद वह टीम के साथ एशिया कप के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना नहीं हो सके।
जय शाह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, "ज़िम्बाब्वे में हुई एकदिवसीय शृंखला में भारतीय टीम के साथ सफर करने वाले लक्ष्मण द्रविड़ की अनुपस्थिति में टीम का कार्यभार संभालेंगे। द्रविड़ एक बार कोरोना मुक्त होने और बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा मंजूरी मिलने के बाद टीम में शामिल हो जाएंगे।"लक्ष्मण हरारे से यात्रा करके उप-कप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और आवेश खान सहित दुबई में टीम के साथ जुड़ चुके हैं।"(वार्ता)
ये भी पढ़ें
'यहां तक ऐसे ही नहीं पहुंचा', विराट कोहली ने आलोचकों को चुन चुन कर दिए जवाब