सोशल मीडिया पर सहवाग को जन्मदिन पर दी बधाईयां
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग गुरुवार को 38 वर्ष के हो गए हैं और उनके जन्मदिन पर टीम साथियों के अलावा बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उन्हें बधाईयां दी हैं। सोशल मीडिया में हमेशा सक्रिय रहने वाले सहवाग ने अपने दोस्तों और वरिष्ठ क्रिकेटरों को वीडियो के जरिये धन्यवाद दिया। सहवाग के प्रशंसक रहे ख्यात मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने तो कल रात 12 बजे के बाद ही उन्हें ट्विटर पर बधाई प्रेषित कर दी थी।
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में गेंदबाजों के लिए खौफ का पर्याय बने रहे सहवाग ने अपने 12 वर्ष के शानदार करियर में 104 टेस्ट खेलते हुए 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए थे, जिसमें 23 शतक तथा 32 अर्धशतक शामिल हैं। नजफगढ़ के नवाब कहे जाने वाले सहवाग भारत की तरफ से दो तिहरे शतक लगाने वाले अकेले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने करियर में 251 वनडे मैचों में 35.05 के औसत से 8273 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं।
अपनी अलग शैली के लिए विख्यात सहवाग ने पहला तिहरा शतक (309) पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में मुल्तान में तथा दूसरा (319) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई में बनाया था। सहवाग ने वनडे में एक दोहरा शतक भी जमाया है जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर,पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, भारतीय कोच तथा पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शेन वार्न समेत कई टीम साथियों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाईयां दी हैं। जन्मदिन पर बधाई देने वालों में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी शामिल हैं।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वीरू क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। वे स्टार स्पोर्ट्स पर भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट सिरीज में बहुत ही मजाकिया अंदाज में क्रिकेट की कमेंटरी करते हैं। इंदौर में जब तीसरा टेस्ट मैच खेला गया था, तब वीरू आसमानी रंग के कुर्ते और सफेद पायजामे में नजर आए। दरअसल 11 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व था और क्रिकेट कमेंट्री बॉक्स में भी भारतीय कमेंटेटर परंपरागत परिधान पहने हुए थे।
हिंदी क्रिकेट कमेंट्री में इंदौर के ही सुशील दोषी का कोई सानी नहीं है लेकिन उनका स्टार से अनुबंध नहीं है। फिलहाल जो सहवाग अपने चुलबुले अंदाज में क्रिकेट की कॉमेंट्री पेश करके खासकर युवाओं में लोकप्रिय होते जा रहे हैं। जब उन्होंने यह नया काम चुना था, तब उन्हें दिक्कत आती थी, लेकिन अब वे इसमें मंज गए हैं।
(वेबदुनिया/एजेंसी)