रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat praised the bowlers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (11:48 IST)

मैच जीतने के बाद बोले विराट कोहली, गेंदबाजों के प्रदर्शन ने कराई वापसी

मैच जीतने के बाद बोले विराट कोहली, गेंदबाजों के प्रदर्शन ने कराई वापसी - Virat praised the bowlers
मोहाली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच में हमारी वापसी कराई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में 7 विकेट से पराजित किया था।
उन्होंने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रयास कर मुकाबले में हमारी वापसी कराई। विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शानदार अर्द्धशतकीय पारी के लिए विराट को उनकी 'प्लेयर ऑफ मैच' चुना गया।
एक समय दक्षिण अफ्रीका की स्थिति काफी सुखद थी और क्विंटन डी कॉक और तेम्बा बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की मजबूत साझेदारी की। लेकिन नवदीप सैनी ने डी कॉक को विराट के हाथों कैच कराकर आउट किया और इस साझेदारी को तोड़ दिया जिससे भारत की मैच में वापसी आसान हो गई।
 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्वंटी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए धुल गया था।
ये भी पढ़ें
डेथ ओवर में गेंदबाजी करना आसान लगता है : दीपक चाहर