शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Rahul Dravid
Written By
Last Modified: चेन्नई , शनिवार, 1 अगस्त 2015 (17:48 IST)

आक्रामक शैली बरकरार रखें कोहली : द्रविड़

आक्रामक शैली बरकरार रखें कोहली : द्रविड़ - Virat Kohli, Rahul Dravid
चेन्नई। राहुल द्रविड़ को बतौर टेस्ट कप्तान श्रीलंका में पहली पूर्ण श्रृंखला खेलने जा रहे विराट कोहली के कामयाब रहने का यकीन है और उन्होंने कहा कि कोहली को अपनी आक्रामक शैली नहीं छोड़नी चाहिए। 


 
भारत ए के कोच द्रविड़ ने कोहली के मैदान पर बर्ताव के बारे में पूछने पर कहा, मुझे लगता है कि आपको वही रहना चाहिए जो आप हैं। इस खेल की खूबसूरती यही है कि इसमें अलग-अलग तरह के लोग कामयाब होते हैं। अधिकांश कामयाब क्रिकेटर आक्रामक रहे हैं। कुछ अधिक आक्रामक होते हैं और कुछ नहीं।  
 
कोहली ने भारत ए के लिए दूसरा अभ्‍यास मैच खेला जिससे उन्हें द्रविड़ से लंबी बातचीत का मौका भी मिला। श्रीलंका दौरे पर कोहली से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने कहा, मैं यही कहूंगा कि हर दौरा महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं लगता कि इसे अधिक महत्वपूर्ण बनाने की जरूरत है। हर अंतरराष्ट्रीय दौरा अहम है। उन्‍हें मेहनत करके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
 
उन्होंने कहा, उसे अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना होगा।  कई बार चीजें अनुकूल होती हैं और कई बार नहीं।  वे काफी मेहनती हैं और यह अच्छी बात है कि उन्‍होंने यह मैच खेला। यह अनुभव उनके काम आएगा। (भाषा)