• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli once again said to Dhoni, you will always be my captain
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अगस्त 2020 (20:27 IST)

विराट कोहली ने एक बार फिर धोनी से कहा, आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे...

विराट कोहली ने एक बार फिर धोनी से कहा, आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे... - Virat Kohli once again said to Dhoni, you will always be my captain
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने सीनियर महेंद्र सिंह धोनी से मिली मित्रता और विश्वास के लिए आभार जताते हुए कहा कि यह दिग्गज क्रिकेटर हमेशा उनका कप्तान रहेगा। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर लगभग एक मिनट के वीडियो में कोहली ने कहा कि धोनी का संन्यास जीवन उन कुछ एक लम्हों में शामिल है जब अपने विचारों को बयां करने के लिए उनके पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।

कोहली ने कहा, जीवन में कई बार शब्द कम पड़ जाते हैं और मुझे लगता है कि यह वह एक लम्हा है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि आप हमेशा वह व्यक्ति रहोगे जो बस में आखिरी सीट पर बैठता है।कोहली के धोनी की जगह कप्तानी संभालने के बावजूद दोनों के बीच मधुर रिश्ते रहे और दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं।

कोहली ने कहा, हमारे बीच काफी अच्छी दोस्ती और आपसी समझ है क्योंकि हम हमेशा समान भूमिका, समान लक्ष्य के लिए खेले जो टीम को जीत दिलाना था।उन्होंने कहा, आपके नेतृत्व में, आपके साथ खेलना सुखद रहा। आपने मुझ पर विश्वास दिखाया जिसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।

कोहली ने कहा, मैंने पहले भी यह कहा है, मैं दोबारा यह कहूंगा, आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।धोनी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर संन्यास के फैसले की घोषणा की थी। वे हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते रहेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की अब यादें ही शेष रह गईं...