शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, ODI, 1000 runs
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (18:54 IST)

विराट कोहली के 2017 में 1000 रन पूरे

विराट कोहली के 2017 में 1000 रन पूरे - Virat Kohli, ODI, 1000 runs
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2017 में एकदिवसीय क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके करियर में यह 5वां मौका है, जब वे 1 कैलेंडर वर्ष में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। विराट के इस साल 18 मैचों में 92.45 के औसत से 1,017 रन हो गए हैं जिनमें 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के आखिरी 2 मैचों में शतक जमाते हुए 2017 में सबसे पहले 1,000 रन पूरे कर डाले। विराट के इस साल 18 मैचों में 92.45 के औसत से 1,017 रन हो गए हैं जिनमें 4 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 
इस साल उनके नजदीकी प्रतिद्वंद्वी दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डू प्लेसिस हैं जिन्होंने 16 मैचों में 814 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के जो रूट ने 14 मैचों में 785 रन बनाए हैं। भारतीय ओपनर शिखर धवन ने इस साल 700 रन और रोहित शर्मा ने 600 रन पूरे कर लिए हैं। 
 
विराट ने इससे पहले 2011 में 1,381, 2012 में 1,026, 2013 में 1,268 और 2014 में 1,054 रन बनाए थे। यह 5वां मौका है, जब उन्होंने 1,000 रन का आंकड़ा पार किया है। विराट को इस साल घरेलू जमीन पर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसमें उनके पास अपने साल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा।
 
भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में नाबाद 110 रन बनाए, जो उनका 30वां वनडे शतक था। विराट इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी पर आ गए हैं। पोंटिंग के 375 मैचों से 30 शतक है, जबकि विराट ने 194 मैचों में ही 30 शतक बना डाले हैं। विराट के आगे अब सचिन तेंदुलकर का 49 शतक का विश्व रिकॉर्ड है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई हर आईपीएल मैच से कमाएगा 54 करोड़