सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Nottingham, England, Sourav Ganguly, Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अगस्त 2018 (20:03 IST)

कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ा, भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने

कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ा, भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बने - Virat Kohli, Nottingham, England, Sourav Ganguly,  Mahendra Singh Dhoni
नई दिल्ली। विराट कोहली नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में 203 रनों की जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में सौरव गांगुली को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में स्कोर 1-2 कर दिया है।
 
 
कोहली के नेतृत्व में यह भारत की 22वीं जीत है। उन्होंने अब तक 38 मैचों में टीम की अगुआई की है जिसमें से भारत को 7 में हार मिली जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। भारतीय कप्तानों में कोहली से अधिक टेस्ट जीत सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है जिनकी अगुआई में टीम इंडिया ने 60 मैच खेले जिसमें से 27 में उसे जीत जबकि 18 में हार मिली और 15 मैच ड्रॉ रहे।
 
कोहली और धोनी के अलावा भारत ने सिर्फ गांगुली के नेतृत्व में 20 से अधिक जीत दर्ज की है। भारत ने गांगुली की कप्तानी में 49 मैच खेले जिसमें से 21 में उसे जीत जबकि 13 में हार मिली और 15 मैच बराबरी पर छूटे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नॉटिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो