गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli back among the top 5 ODI batsmen of the year
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (18:02 IST)

वनडे रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाजों में फिर शुमार हुए विराट कोहली

वनडे रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाजों में फिर शुमार हुए विराट  कोहली - Virat Kohli back among the top 5 ODI batsmen of the year
दुबई: अपनी बेहतरीन फॉर्म में वापसी करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में दो शतकों से 283 रन बनाकर ताजा आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) वनडे रैंकिंग में शीर्ष पांच में वापसी करने में सफल रहे।
 
कोहली के अब 750 अंक हैं जिससे वह चौथे स्थान पर हैं। अब उनकी निगाहें दूसरे स्थान पर चल रहे रासी वान डर डुसेन (766 अंक) और तीसरे स्थान पर काबिज क्विंटन डि कॉक (759 रन) को पछाड़ने पर लगी हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 अंक से शीर्ष पर बरकरार हैं।
 
कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अंतर कम करने का मौका होगा।भारतीयों में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी रैंकिंग में ऊपर की ओर कदम बढ़ाये हैं।
ये भी पढ़ें
पहलवान अंशू मलिक ने बताया कैसे अध्यक्ष महिला पहलवानों को कर देते थे असहज, विनेश कार्यवाही पर अड़ी