शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Animal Care Bengaluru
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (18:58 IST)

'एनिमल केयर' पहुंचकर विराट कोहली ने चौंकाया

'एनिमल केयर' पहुंचकर विराट कोहली ने चौंकाया - Virat Kohli, Animal Care Bengaluru
बेंगलुरु। फिल्मी सितारे ही नहीं बल्कि क्रिकेटर भी मूक जानवरों से बेहद प्यार करते हैं। करण जौहर की एक फिल्म की विदेश में शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अदाकारा आलिया भट्‍ट ने बीच शूटिंग में एक कुत्ते के प्रति अपना प्रेम जताया तो आईपीएल में बॉटम में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने तनाव मिटाने की गरज से अचानक एनिमल रेस्क्यू सेंटर पहुंचकर सभी को चौंका दिया। 
 
केयर सेंटर ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, कि आज सुबह केयर के गेट की तरफ विराट कोहली की कार को मुड़ते देखना अविश्वसनीय था। उन्होंने स्वागत कक्ष पर दास से मुलाकात की और उनके साथ पूरे केयर सेंटर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने कुत्ते के बच्चों को गोद में उठा लिया।
 
सेंटर ने बताया कि मैदान आक्रमक रहने वाले विराट का केयर में जानवरों के प्रति प्यार वाकई ही चौंकाने वाला था। केयर सेंटर का भ्रमण करने के बाद विराट ने संस्था की खुब तारीफ की जानवरों के लिए ऐसे स्थान बनाने के लिए केयर सेंटर का शुक्रिया अदा किया।
 
आलिया भट्‍ट का किस्सा : खूबसूरत अदाकारा और महेश भट्‍ट की बेटी आलिया भट्‍ट करण जौहर की फिल्म की शूटिंग करने विदेश गई हुई थीं। करण जौहर ने बताया कि हम लोग शूटिंग कर रहे थे कि अचानक आलिया शूटिंग छोड़कर भागी...हम कुछ समझ ही नहीं पाए। एक क्षण तो लगा कि ये लड़की कहीं पागल तो नहीं हो गई क्योंकि वह भागी जा रही थी..फिर देखा कि वह एक कुत्ते के बच्चे को प्यार कर रही है...
 
करण के अनुसार फिल्म का शॉट देते देते अचानक आलिया का ध्यान उस कुत्ते के बच्चे की तरफ गया। चूंकि उसके साथ में उसका मालिक नहीं था, लिहाजा वह डर गई कि कहीं वह किसी वाहन के नीचे आकर मर न जाए, इसीलिए उसकी सुरक्षा के लिए वह भागी थी। यह सब देखकर हमने आलिया को उसके इस नेक काम लिए धन्यवाद दिया। जानवरों के प्रति आलिया के प्रेम को देखकर मैं तो उसकी दीवानगी का कायल हो गया और सबको बताता हूं कि किस तरह आलिया ने एक कुत्ते के बच्चे को बचाया था।
 
महेन्द्र सिंह धोनी के घर में भी कुत्ते : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को भी कुत्तों से बहुत प्यार है। एक विशेष नस्ल के कुत्ते उनके घर में हैं। क्रिकेट की व्यस्तताओं से फारिग होकर जब भी वे घर पहुंचते हैं तो सबसे पहले अपने कुत्तों के साथ काफी वक्त गुजराते हैं। (वेबदुनिया/एजेंसी)  
ये भी पढ़ें
फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा, प्रशंसक कोमा में