शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: कानपुर , गुरुवार, 18 सितम्बर 2014 (19:00 IST)

उप्र के जूनियर क्रिकेटरों को मिलेगा ब्रांडेड सामान

उप्र के जूनियर क्रिकेटरों को मिलेगा ब्रांडेड सामान - Uttar Pradesh
कानपुर। उत्तरप्रदेश की तरफ से खेलने वाले सभी क्रिकेटरों को प्यूमा कंपनी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कपड़े, किटबैग, जूते और अन्य खेलने का सामान मिलेंगा। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) और जर्मनी की प्यूमा कंपनी के बीच इस बारे में बातचीत हो चुकी है।
 
इस ब्रांडेड कंपनी का खेलने का सामान और कपड़े रणजी ट्रॉफी से लेकर अंडर 14 प्रतियोगिता तक के राज्य के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा।
 
यूपीसीए के सचिव राजीव शुक्ला ने यह जानकारी गुरुवार को यह जानकारी दी। वे कमला क्लब कानपुर में यूपीसीए की वा‍र्षिक आमसभा (एजीएम) में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने बताया कि यूपीसीए अपने खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा आगे रही है। 
 
इस सत्र से यूपी की तरफ से खेलने वाले सभी सीनियर और जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का भत्ता भी बढ़ा दिया है। अभी तक सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों को 1000 रुपए प्रतिदिन भत्ता मिलता था, जो अब बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है। इसी तरह जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों को 500 रुपए प्रतिदिन मिलने वाला भत्ता बढ़ाकर अब 1000 रुपए प्रतिदिन कर दिया गया है।
 
इसके अलावा अभी तक जूनियर और सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों को भारत में ही बने क्रिकेट के सामान और कपड़े तथा किट बैग मिलते थे लेकिन अब यूपीसीए और जर्मनी कंपनी प्यूमा के बीच समझौता हो गया है जिसके तहत प्यूमा कंपनी रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों को कपड़े और क्रिकेट किट मुहैया कराएगी जबकि अन्य जूनियर क्रिकेट खिलाड़ियों अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 और अन्य जूनियर टीमों के क्रिकेट खिलाड़ियों को 60 प्रतिशत की रियायत पर सब सामान उपलब्ध कराएंगी। खिलाड़ियों को यह सब सामान यूपीसीए की तरफ से दिया जाएगा।
 
बीसीसीआई उपाध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए रणजी और अन्य मैच प्रदेश में कानपुर के अतिरिक्त कई अन्य जिलों में करवाए जाएंगे। जैसे अभी अंडर-19 का कैम्प और ट्रॉयल ग्रेटर नोएडा में चल रहे हैं।
 
इसी तरह उत्तरप्रदेश के रणजी और अन्य क्रिकेट प्रतियोगिताएं कानपुर के अलावा लखनऊ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, इलाहाबाद और उत्तराखंड के देहरादून में करवाई जाएंगी ताकि इन जिलों के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों में भी एक नया उत्साह क्रिकेट की तरफ बढ़ सकें और सभी जिले इसके आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपीसीए के जनरल मैनेजर रोहित तलवार की बीमारी के इलाज के लिए भी संघ उनकी मदद करेगा। गौरतलब है कि पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी और यूपीसीए के जनरल मैनेजर तलवार एक असाध्य बीमारी से ग्रस्त है।
 
शुक्ला ने कहा कि उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ में कई बदलाव किए गए हैं और उत्तराखंड को भी काफी हिस्सेदारी दी गई है। इसके अलावा कई अन्य कमेटियां भी बनाई गई हैं। 25 अक्टूबर से ग्रीनपार्क कानपुर में होने वाले भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 दिवसीय अभ्यास मैच के लिए भी एक आयोजन समीति बनाई गई है।
 
शुक्ला ने कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच 25 अक्टूबर से ग्रीनपार्क कानपुर में होगा लेकिन भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमें 23 अक्टूबर की शाम तक कानपुर आ जाएंगी और 28 अक्टूबर की सुबह यहां से जाएंगी। 
 
इस अभ्यास मैच की तैयारियों की समीक्षा भी गुरुवार को की गई तथा इस संबंध में यूपीसीए के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी मिलकर तैयारी को अंतिम रूप दे रहे है। (भाषा)