मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. USA Women team defeats Zimbabwe
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (15:21 IST)

भारतीय मूल की खिलाड़ियों से भरी अमेरिकी महिला टीम ने जिम्बाब्वे को हराया

अमेरिका की महिला टीम ने एकदिवसीय मैच जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराया

भारतीय मूल की खिलाड़ियों से भरी अमेरिकी महिला टीम ने जिम्बाब्वे को हराया - USA Women team defeats Zimbabwe
चेतना पग्यद्यला (नाबाद 136) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर अमेरिका की महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में जिम्बाब्वे की महिला टीम को सात विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में अमेरिकी टीम की यह पहली जीत है। जिम्बाब्वे तीन मैच जीतकर श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाये हुये है।

जिम्बाब्वे के 246 रनों के जवाब मेें अमेरिका की चेतना पग्यद्यला और दिशा ढींगरा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये (116) रन जोड़े। 20वें ओवर में ओलिंडर चारे ने दिशा ढ़ींगरा (34) को आउट कर अमेरिका को पहला झटका दिया। अनिका कोलन (चार), एला क्लैरिज (12) रन बनाकर आउट हुई। चेतना पग्यद्यला 18 चौके लगाते हुये (नाबाद 136) और सिंधु श्रीहर्ष (नाबाद 36) ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 44.2 ओवर में तीन विकेट पर तीन विकेट पर 249 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।
जिम्बाब्वे की ओर से ऑड्रे मजविशाया, लोरीन फिरी और ओलिंडर चारे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले अमेरिका की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहलेे गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाये थे। चिपो मुगेरी-तिरिपानो (60), मोडेस्टर मुपाचिवा (59), एश्ले निदारिया (39), जोसेफिन नकोमो (40) और लोरीन फ़िरी (नाबाद 14) रनों के योगदान से 246 का स्कोर खड़ा किया।अमेरिका की ओर से तारा नॉरिस, अदितिबा चुडासमा और रितु सिंह ने दो-दो विकेट लिये।(एजेंसी)