शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Upul Tharanga announces retirement from intl cricket
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (19:11 IST)

जयसूर्या की जगह ली थी इस श्रीलंकाई ओपनर ने, आज किया क्रिकेट को अलविदा

जयसूर्या की जगह ली थी इस श्रीलंकाई ओपनर ने, आज किया क्रिकेट को अलविदा - Upul Tharanga announces retirement from intl cricket
कोलंबो:श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अपने 15 वर्ष के करियर में उन्होंने थोड़े समय के लिये श्रीलंकाई टीम की कमान भी संभाली थी। स्थायी तौर पर उपुल थरंगाको सलामी बल्लेबाजी सनथ जयसूर्या के संन्यास के बाद थमाई गई। कुछ मौकों पर उन्होंने भी जयसूर्या के साथ बल्लेबाजी की। सनथ की अनुपस्थिती में थरंगा ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
 
छत्तीस वर्ष के थरंगा 2017 में जुलाई से नवंबर तक कप्तान थे। उन्होंने श्रीलंका के लिये आखिरी बार 2019 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेला था।
 
थरंगा ने ट्वीट किया ,‘‘ मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।’’थरंगा ने श्रीलंका के लिये 31 टेस्ट खेलकर 21. 89 की औसत से 1754 रन बनाये जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने अहमदाबाद में दिसंबर 2005 में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला और आखिरी टेस्ट भी 2017 में भारत के ही खिलाफ खेला था।
 
बायें हाथ के बल्लेबाज थरंगा वनडे क्रिकेट में अधिक सफल रहे जिसमें उन्होंने 235 मैचों में 33. 74 की औसत से 6951 रन बनाये। इसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 26 टी20 मैचों में 407 रन भी बनाये ।
 
थरंगा ने कहा ,‘‘ हर अच्छी चीज का अंत होता है और अब मेरे लिये भी 15 बरस के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाने का समय आ गया है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इस सफर में अच्छी यादें बनी और गहरी दोस्ती भी। मैं श्रीलंका क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया। मैं क्रिकेटप्रेमी प्रशंसकों , दोस्तों और अपने परिवार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

उनके सन्यांस की खबर सुनने के बाद पूर्व और वर्तमान श्रीलंकाई टीम के सदस्य ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। ऑलराउंडर ऐंजलो मैथ्यूज, पूर्व तेज गेंदबाज फरवेज महारूफ, धनुष्का गुणथिलका, धमिका प्रसाद, विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश चांदीमल, नमल राजपक्षा और स्पिनर अकीला धनन्जया ने उनको श्रीलंका क्रिकेट के लिए अपनी सेवाएं देने के लिए धन्यवाद कहा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
ड्रोन से डरे कप्तान विराट कोहली, ऋषभ पंत ने ऐसे की शरारत (वीडियो)