लंदन: तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में वैसे तो सिर्फ महिला खिलाड़ियों पर ही पाबंदिया लगाई गई है लेकिन पुरुष खिलाड़ी भी अपने वतन में खास सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण है अंडर 19 विश्वकप की सेमीफाइनलिस्ट अफगानिस्तान की पुरुष टीम।
एंटीगुआ में आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के समापन के बाद ब्रिटेन पहुंची अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के चार सदस्यों ने अपने साथियों के साथ अपने देश वापस जाने के बजाय ब्रिटेन में रहने का फैसला किया है।
क्रिकइंफो ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनका ट्रांजिट वीजा आठ फरवरी को समाप्त होने वाला है और ब्रिटेन सरकार के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति ट्रांजिट वीजा पर 48 घंटे से अधिक समय तक देश में नहीं रह सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि चारों सदस्यों, जिसमें एक खिलाड़ी भी शामिल है, ब्रिटेन में शरण मांग रहे हैं या नहीं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भी इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन अफगानिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रईस अहमदजई, जो अंडर-19 विश्व कप के दौरान टीम के मुख्य कोच थे, ने कहा है कि चारों सदस्यों को उनके संदेश मिले हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
रईस ने एक बयान में कहा, “ मैंने उनसे कहा है कि अफगानिस्तान को उनकी जरूरत है। खेल और क्रिकेट ने अफगानिस्तान के लिए बहुत कुछ किया है। विश्व कप के दौरान हमें जो समर्थन मिला वह अद्भुत, अविश्वसनीय था। कभी-कभी जब आप अपने देश के लिए कुछ करते हैं तो यह आपके पूरे जीवन में आपके लिए बहुत मायने रखता है। ”
क्रिकइंफो के मुताबिक अफगानिस्तान अंडर-19 टीम रविवार को एंटीगुआ से लंदन पहुंची थी और फिर काबुल के लिए यूएई से होते हुए जाने वाली फ्लाइट ली। कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ सहित अफगानिस्तान की पूरी टीम उस उड़ान में सवार हुई, जबकि चार सदस्यों ने लंदन के हीथ्रो में रुकने का फैसला किया।
अफगानिस्तान ने क्वार्टरफाइनल में किया था उलटफेरअफगानिस्तान ने श्रीलंका को चार रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना इंग्लैंड से हुआ हाालंकि इंग्लैंड से हारकर उसको तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया से लड़ना पड़ा।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई अफगानिस्तान टीम 134 रन पर आउट हो गई। इसके बाद उसके गेंदबाजों ने हालांकि शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत की इबारत लिखी और श्रीलंका को 46 ओवर में 130 रन पर आउट कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया को भी दी टक्कर, 2 विकेट से हारकर चौथे स्थान पर रहा अफगानिस्तानआॅलराउंडर निवेथन राधाकृष्णन (66 रन, 31 रन पर तीन विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज कैम्पबेल केलावे (51) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत आॅस्ट्रेलिया ने लॉ स्कोरिंग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ दो विकेट से राेमांचक जीत के साथ तीसरे स्थान पर अपना पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अभियान समाप्त किया।
अफगानिस्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 201 रन ही बना पाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन लक्ष्य के करीब पहुंचते-पहुंचते उसकी पारी लड़खड़ा गई। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि आठ विकेट गिरने के बावजूद 49.1 ओवर में 202 रन बना कर मैच जीत लिया और तीसरे स्थान पर और अफगानिस्तान ने चौथे स्थान पर अभियान समाप्त किया।