शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umar Akmal, PCB, Pakistani cricketer, One day cricket tournament
Written By
Last Modified: कराची , मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (23:54 IST)

अकमल समेत 5 खिलाड़ियों के खिलाफ होगी जांच

अकमल समेत 5 खिलाड़ियों के खिलाफ होगी जांच - Umar Akmal, PCB, Pakistani cricketer, One day cricket tournament
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) राष्ट्रीय टीम के सदस्य उमर अकमल समेत घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे पांच क्रिकेटरों के खिलाफ कथित रूप से लड़ाई-झगड़े में शामिल होने के आरोपों की जांच करेगा। 
 
सभी पांचों खिलाड़ी अकमल, मोहम्मद नवाज, बिलावल भाटी, ओवैस जिया और शाहिद यूसुफ घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप में खेल रहे हैं और उन पर रविवार रात एक स्थानीय सिनेमाघर में कथित रूप से अशोभनीय व्यवहार और लड़ाई-झगड़ा करने का आरोप लगा है। 
 
एक टीवी चैनल में दिखाए गए फुटेज में अकमल को सिनेमाघर पर कुछ लोगों के साथ गुस्से में बहसबाजी करते दिखाया गया है। सूत्रों के अनुसार, अकमल ने हालांकि अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार करते हुए मीडिया को अपनी निजी जिंदगी में हस्तक्षेप न करने का सुझाव दिया है। 
 
उन्होंने कहा, आप मेरे मैदान पर किए गए प्रदर्शन के बारे में चर्चा कीजिए, उसके बारे में लिखिए लेकिन मैं निजी जिंदगी में क्या करता हूं, उसमें हस्तक्षेप करने का आपको हक नहीं है। उन्होंने उन रिपोर्टों का खंडन भी किया जिसमें कहा गया था कि पीसीबी मामले की जांच कर रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि उमर का विवादों से पुराना नाता रहा है। कुछ महीने पहले एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भी अकमल पर एक निजी पार्टी में लड़ाई-झगड़ा करने का आरोप लगा था। हालांकि बाद में पीसीबी ने जांच में उन्हें आरोप से बरी कर दिया था। (वार्ता)  
 
ये भी पढ़ें
IPL-9 : बारिश से बाधित मैच में पुणे ने हैदराबाद को हराया