शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. U-19 World Cup, India, Bangladesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जनवरी 2016 (23:40 IST)

युवा तर्कों का लक्ष्य है भारत के लिए खेलना : द्रविड़

युवा तर्कों का लक्ष्य है भारत के लिए खेलना : द्रविड़ - U-19 World Cup, India, Bangladesh
मुंबई। बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही भारतीय अंडर 19 टीम के कोच और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने टीम के खिलाड़ियों को युवा तुर्क बताते हुए कहा कि यह मेगा टूर्नामेंट इन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए एक बड़े मंच जैसा है।              
बांग्लादेश के लिए रवानगी से पहले यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व कप्तान ने कहा कि विश्व कप सभी युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मौका होगा। टीम के सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे यहां बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी क्षमता के साथ न्याय करेंगे।
             
द्रविड़ ने कहा कि मैं इन युवा तर्कों से यही कहना चाहता हूं कि वे अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार के नजरिए से खेलते हुए टीम में अपने चयन को सार्थक करें। यह टूर्नामेंट आप सभी के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का एक शानदार मौका है। यह आपके क्रिकेट करियर में बस एक पड़ाव जैसा है और आप सभी का अंतिम लक्ष्य इसमें अपनी चमक बिखेरते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह सुनिश्चित करना है।
             
द्रविड़ ने कहा कि ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जब जूनियर स्तर पर लाजवाब प्रदर्शन कर बहुत से खिलाड़ियों ने बाद में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय जगत में अपनी चमक बिखेरी है। युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे अहम है कि वह यहां शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने में सफल रह सकें। (वार्ता)