गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Trevor Bayliss
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (18:39 IST)

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा

England
नई दिल्ली। इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस अब ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी की जगह आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के नए कोच होंगे। बेलिस अगले महीने होने वाली एशेज श्रृंखला के बाद इंग्लैंड टीम से नाता तोड़ लेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मूडी पिछले 7 साल से सनराइजर्स के साथ थे और 2016 में खिताब भी जीता था।
 
टीम ने एक बयान में कहा कि काफी सोच-समझकर हमने फैसला किया है कि टॉम मूडी अब टीम के साथ नहीं होंगे। ट्रेवर के रूप में टीम के पास नया कोच होगा। ट्रेवर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2 आईपीएल खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स को खिताब दिलाया। उम्मीद है कि उनका अनुभव सनराइजर्स के काम आएगा।
 
उनके कार्यकाल के बारे में खुलासा नहीं किया गया। टीम ने मूडी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम टॉम मूडी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने टीम को 7 साल में 5 बार प्लेऑफ में पहुंचाया और 2016 में खिताब भी दिलाया।

इस बार सनराइजर्स एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स से हारने के बाद चौथे स्थान पर रही।
ये भी पढ़ें
रामकुमार हाल ऑफ फेम ओपन से बाहर, एकल रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव पड़ने का अंदेशा