गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Toss delayed in Nagpur T20 due to wet outfield
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (20:11 IST)

INDvsAUS: गीली आउटफील्ड के कारण नागपुर टी-20 के टॉस में हुई देरी

INDvsAUS: गीली आउटफील्ड के कारण नागपुर टी-20 के टॉस में हुई देरी - Toss delayed in Nagpur T20 due to wet outfield
नागपुर टी-20 में गीली आउटफील्ड होने के कारण दर्शकों का खासा इंतजार करना पड़ा। जो टॉस शाम को 6-30 बजे हो जाना था उस टॉस को होने में अब भी शंका के बादल दिख रहे हैं।

पहले टॉस को  गीली आउटफील्ड के कारण टाला गया और 7 बजे पिच निरीक्षण हुआ। 7 बजे पिच के निरीक्षण के बाद यह फैसला लिया गया कि रात 8 बजे पिच निरीक्षण होगा। इस कारण से दूसरे टी-20 में टॉस अभी तक नहीं हो पाया है।ताजा मिली जानकारी के मुताबिक अगला पिच निरीक्षण 845 पर होगा। यह अमूमन वह समय रहता है जब पहली पारी के अंतिम 4 ओवर बचे रहते हैं।

सूत्रों के मुताबिक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम के मैदान का एक हिस्सा अभी तक नहीं सूखा है जिसके कारण खेल शुरु होने में देरी हुई है।

गौरतलब है कि मोहाली में खेला गया पहला टी-20 भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेटों से गंवा दिया था। दूसरा टी-20 नागपुर के विधर्भ स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पिछला टी-20 विश्वकप का विजेता रहा है और अपनी दूसरी दर्जे की टीम के साथ भारत दौरे पर आया है।
ये भी पढ़ें
सबसे अमीर बोर्ड होते हुए हेयर ड्रायर से सुखाया मैदान, ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हुआ BCCI