शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tom Blundells ton allows Newzealand to resist the british bazball
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (20:28 IST)

Bazball का जवाब बैजबॉल से, आक्रामक क्रिकेट ने NZvsENG टेस्ट बनाया रोमांचक

Bazball का जवाब बैजबॉल से, आक्रामक क्रिकेट ने NZvsENG टेस्ट बनाया रोमांचक - Tom Blundells ton allows Newzealand to resist the british bazball
माउंट मोंगानुई: विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (138) ने शानदार शतक जड़ते हुए न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शुक्रवार को संकट से निकालकर 306 रन तक पहुंचा दिया।
 
इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले दो विकेट गंवाकर 79 रन बना लिये और उसकी बढ़त 98 रन की हो गयी है। ओली पोप 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उन्हें नाइट वॉचमैन स्टुअर्ट ब्रॉड (छह रन) का साथ मिला हुआ है।
 
पहली पारी में इंग्लैंड के 325 के जवाब में न्यूजीलैंड सिर्फ 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में था। ब्लंडेल ने यहां से ब्लैक कैप्स को संकट से निकालते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा।

ये भी पढ़ें
INDvsAUS दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के रहे यह 3 हीरो