• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Third ODI, India-Windies Live Match
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जुलाई 2017 (08:04 IST)

तीसरे वनडे में भारत ने विंडीज को 93 रनों से हराया

तीसरे वनडे में भारत ने विंडीज को 93 रनों से हराया - Third ODI, India-Windies Live Match
एंटीगुआ। भारत ने तीसरे वनडे मैच में विंडीज को 93 रनों से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अग्रता हासिल कर ली है। भारत ने टॉस हारने के बाद 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के सर्वाधिक 78 रन शामिल थे। रहाणे ने भी 72 रनों की पारी खेली। जवाब में विंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 रनों पर ही ढेर हो गई। 

जीत के लिए 252 रनों का पीछा कर रही विंडीज की शुरुआत काफी खराब रही और दूसरे ही ओवर में उमेश यादव ने लेविस को 2 रन पर पगबाधा आउट करके पहला झटका दिया। इसके बाद केए होप और विकेटकीपर एसडी होप स्कोर को 54 तक ले गए। 13वें ओवर में हार्दिक पांड्‍या ने केडी होप को जाधव के हाथों कैच करवाया। उन्होंने 19 रनों का योगदान दिया। 
 
इसके बाद 87 के स्कोर के आते आते विंडीज 5 विकेट गंवा चुका था। चेस ने 2, एसडी होप ने 24 और कप्तान होल्डर 6 रन ही बना सके। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा वैसे-वैसे विंडीज की उम्मीदें भी बंधने लगीं। इसी बीच पावेल को 30 रनों पर कुलदीप यादव का शिकार हो गए।

विंडीज के पुछल्ले बल्लेबाज कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए और पूरी टीम 37.3 ओवर में 157 रन पर ही धराशायी हो गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और अश्विन ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक पांड्‍या 2 और केदार जाधव 1 विकेट लेने में सफल रहे।   

इससे पूर्व वेस्‍टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सिक्का जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बारिश की वजह से यह मैच करीब एक घंटे देरी से प्रारंभ हुआ। 

भारतीय पारी के हाईलाइट्‍स... 
वेस्‍टइंडीज को जीत के लिए मिला 252 रनों का लक्ष्‍य 
भारत ने 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर बनाए 251 रन 
44 ओवर बाद भारत का स्‍कोर चार विकेट के नुकसान पर 185 रन 
रहाणे ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्‍का लगाया
भारत का चौथा विकेट गिरा, अजिंक्‍य रहाणे 72 रन बनाकर आउट

40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 151 रन 
अजिंक्य रहाणे 65 और महेंद्र सिंह धोनी 29 रन पर नाबाद

अजिंक्य रहाणे का शानदार अर्धशतक
रहाणे ने 83  गेंदों में 50 रन ठोंके, जिसमें 4 चौके शामिल
29.2 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 111 रन
रहाणे 50 और एमएस धोनी 6 रन पर नाबाद

भारत को करारा झटका...युवराज सिंह आउट
देवेंद्र बिशु की गेंद पर युवराज सिंह पगबाधा 39 रन पर आउट
बिशु की गेंद पर पगबाधा की अपील को मैदानी अंपायर ने नकारा
विंडीज टीम ने इसे नहीं माना और रिव्यू लिया
विंडीज द्वारा लिए गए रिव्यू में भाग्य ने युवराज का साथ नहीं दिया
युवराज ने 55 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए
26.2 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 100 रन
अजिंक्य रहाणे 45 रन पर नाबाद जबकि एमएस धोनी को खाता खोलना बाकी 

25 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 97 रन
युवराज सिंह ने अब तेज पारी खेलनी शुरु कर दी है
अजिंक्य रहाणे 44 और युवराज सिंह 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
रहाणे ने अपनी पारी में 4 और युवराज ने भी 4 चौके लगाए हैं

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 65 रन
अजिंक्य रहाणे 35 और युवराज सिंह 14 रन पर नाबाद
बारिश की नमी पिच पर साफ दिखाई दे रही है
गेंद टप्पा खाने के बाद बहुत धीमी गति से बल्ले पर आ रही है
विकेट के धीमें होने की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को रन चुराने में मुश्किलें

भारत ने दूसरा विकेट गंवाया..विराट कोहली आउट
10वें ओवर में विराट कोहली 11 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
होल्डर की गेंद पर विराट को होप ने लपकने में कोई चूक नहीं की
9.3 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 34 रन
अजिंक्स रहाणे 22 और युवराज सिंह 1 रन पर नाबाद
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 22 रन
अजिंक्य रहाणे 19 और विराट कोहली 1 रन पर नाबाद
 
भारत को पहला झटका...शिखर धवन आउट
मैच के तीसरे ही ओवर में भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया
धवन जब केवल 2 रन पर थे, तब कमिंस की गेंद पर चेस ने उन्हें लपक लिया
2.4 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 11 रन
ये भी पढ़ें
टोकियो ओलंपिक बजट में 2 अरब डॉलर की कटौती