• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. There was such a passion about cricket that even dying on the field was lost: Richders
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (23:03 IST)

क्रिकेट को लेकर ऐसा जुनून था कि मैदान पर मरना भी था गंवारा : रिचडर्स

क्रिकेट को लेकर ऐसा जुनून था कि मैदान पर मरना भी था गंवारा : रिचडर्स - There was such a passion about cricket that even dying on the field was lost: Richders
मेलबर्न। दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार विवियन रिचडर्स का कहना है कि खेल को लेकर उनका जुनून ऐसा था कि वेस्टइंडीज के लिए खेलते समय उन्हें मैदान पर मरना भी गंवारा था।
 
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रिचडर्स ने कभी हेलमेट पहनना पसंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जोखिम से वाकिफ थे लेकिन भयभीत नहीं थे।
 
उन्होंने एक पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन से कहा, ‘खेल को लेकर मेरे भीतर ऐसा जुनून था कि मुझे मैदान पर मरना भी मंजूर था।’ 
 
उन्होंने कहा कि वह बेखौफ खेलने वाले दूसरे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेते थे। उन्होंने कहा, ‘मैने हमेशा उन खिलाड़ियों से प्रेरणा ली है जो निर्भीक होकर खेले। फार्मूला वन रेसिंग कार चलाने वालों को देखो, उससे खतरनाक क्या हो सकता है।’
 
इस पर वॉटसन ने चुटकी ली, ‘150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आने वाली गेंद को हेलमेट के बिना खेलना।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
बंद स्टेडियम में IPL खेलने को तैयार हैं कमिन्स