शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Test cricket match, Mark Wood, Moin Ali
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (17:45 IST)

अंतिम टेस्ट मैच में वुड और अली ने विंडीज को 154 पर समेटा

अंतिम टेस्ट मैच में वुड और अली ने विंडीज को 154 पर समेटा - Test cricket match, Mark Wood, Moin Ali
ग्रोस आइलेट। तेज गेंदबाज मार्क वुड (41 रन पर पांच विकेट) और ऑफ स्पिनर मोईन अली (36 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 154 रन पर ढेर करने के साथ ही पहली पारी में 123 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
 
 
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 277 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए है और उसकी कुल बढ़त 142 रन की हो गई है। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (नाबाद 10) और कीटन जेनिंग्स (नाबाद 8) रन पर क्रीज पर मौजूद हैं। 
 
इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 231 रन से आगे खेलना शुरु किया। जोस बटलर ने 67 और बेन स्टोक्स ने 62 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया लेकिन तेज गेंदबाज केमार रोच की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पारी 277 रन पर सिमट गई। 
 
बटलर और स्टोक्स की बेहतरीन साझेदारी बटलर के आउट होने के साथ टूट गई। बटलर ने 127 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौकों की मदद से 67 रन बनाए। उन्हें शैनन ग्रेबियल ने बोल्ड कर पैंवेलियन भेज दिया। बटलर के आउट होने के बाद स्टोक्स भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और केमार रोच की गेंद पर शेन डावरिच को कैच थमा बैठे। उन्होंने 175 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 79 रन बनाए। मोईन अली ने 13 रन का योगदान दिया।
 
वेस्ट इंडीज की तरफ से केमार रोच ने 48 रन देकर चार विकेट झटके। ग्रेबियल ने 49 रन देकर दो विकेट, अल्जारी जोसफ ने 61 रन देकर दो विकेट और कीमो पॉल ने 58 रन देकर दो विकेट लिए। इंग्लैंड को समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 12 रन के स्कोर पर मोईन का शिकार हो गए। जिस समय ब्रेथवेट आउट हुए उस समय वेस्ट इंडीज का स्कोर 57 रन था। 
 
पहला विकेट 57 रन पर गिरने के बाद विंडीज की टीम ने मात्र 47 रन जोड़कर सात विकेट गंवाए दिए और उसका स्कोर एक झटके में सात विकेट पर 104 रन हो गया। विंडीज की पारी 47.2 ओवर में 154 रन पर सिमटी। जॉन कैम्पबेल 41, शेन डावरिच 38, डेरेन ब्रावो छह, शिमरोन हैतमायेर आठ, कीमो पॉल नौ और केमार रोच 16 रन बनाकर आउट हुए।

मार्क वुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8.2 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिए। मोईन अली ने अपनी फिरकी के जाल में विंडीज खिलाड़ियों को फंसाकर 15 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट झटके। स्टुअर्ट ब्राड ने 15 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत की मां कभी गुरुद्वारे में लंगर सेवा करती थीं, घर के किराए के पैसे भी नहीं होते थे...