शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India, Australia, chance of victory, golden chance
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 नवंबर 2018 (16:36 IST)

IND vs AUS : भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का सबसे सुनहरा मौका

IND vs AUS : भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को हराने का सबसे सुनहरा मौका - Team India, Australia, chance of victory, golden chance
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट श्रृंखला जीतने के इरादे से भारतीय क्रिकेट टीम लंबे दौरे के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई जहां उसे चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।


भारतीय टीम के कई सदस्यों ने ट्विटर पर इस दौरे को लेकर अपने विचार जाहिर किए। चाइनामैन कुलदीप यादव ने इसे ‘रोमांचक चुनौती’ बताया। कुलदीप ने लिखा, ‘रोमांचक चुनौतियां इंतजार कर रही है। टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना।’

उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और अन्य के साथ तस्वीर भी डाली। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी तस्वीर डालकर लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना।’

कप्तान विराट कोहली ने रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को कहा था कि बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप से पहले अब सिर्फ 13 मैच खेलने हैं लिहाजा वनडे टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे।

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में हराने का सबसे सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया के दो प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर गेंद से छेड़खानी मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मनीषा की दमदार जीत, अगले दौर में विश्व चैम्पियन से टक्कर