शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team india
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , बुधवार, 4 मार्च 2015 (23:04 IST)

बॉलीवुड स्टार्स की तरह अस्थिर है टीम इंडिया : जैफ्री आर्चर

बॉलीवुड स्टार्स की तरह अस्थिर है टीम इंडिया : जैफ्री आर्चर - Team india
बेंगलुरु। ब्रिटेन के मशहूर लेखक और पूर्व सांसद जैफ्री आर्चर ने बुधवार को कहा कि वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम उनके लिए पहेली की तरह है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की  अगुवाई वाली टीम की तुलना बॉलीवुड सुपर स्टार्स से की जो उनके अनुसार हमेशा हिट फिल्म नहीं दे पाते हैं। 
आर्चर ने अपनी किताब ‘माइटी देन द सोर्ड’ के विमोचन के अवसर पर कहा, ईमानदारी से कहूं तो मौजूदा क्रिकेट टीम मेरे लिए पहेली है। मैंने अपने जीवन में जितने भी बल्लेबाज देखे उनमें विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। 
 
आर्चर ने कहा, मुझे लगता है उनकी टीम बॉलीवुड सुपर स्टार्स की तरह हैं। जो लगातार हिट फिल्म नहीं दे पाते हैं। उन्होंने कहा, मेरे कहने का मतलब है कि पिछले छह महीनों में उन्होंने बकवास क्रिकेट खेली। अब विश्व कप में वे सही खेल रहे हैं। 
 
आर्चर ने यह टिप्पणी भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के संदर्भ में की जिसमें वह एक भी मैच नहीं जीत पाया लेकिन इसके बाद विश्व कप में उसने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को बड़े अंतर से हराया। भारत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है। 
 
उन्होंने इसके साथ ही टी20 क्रिकेट की भी आलोचना की। आर्चर ने कहा, मेरा मानना है कि टी-20 बकवास है। मुझे लगता है कि वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पूरे दिन बल्लेबाजी करते हैं और अगले दिन भारत उसे हरा देता है। यह असली क्रिकेट है, टी-20 नहीं। (भाषा)