Nepal and Oman T20 World Cup Squad : टी20 विश्व कप में तीसरी बार चुनौती पेश करने को तैयार ओमान ने बुधवार को यहां आकिब इलियास के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
टीम की बल्लेबाजी इकाई में इलियास के अलावा पूर्व कप्तान जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी, प्रतीक अठावले और अयान खान जैसे नाम है।
ओमान विश्व कप में अपने अभियान का आगाज दो जून को बारबाडोस में नामीबिया के खिलाफ करेगा और उसे ग्रुप बी में गत चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है।
इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए दूसरी बार क्वालीफाई करने वाले नेपाल की टीम हरफनमौला रोहित पौडेल की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी।
टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों का चयन एसीसी प्रीमियर कप और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
टीम में आतिशी बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी भी हैं। उन्होंने हाल ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़े थे।
नेपाल अपना अभियान चार जून को डलास में नीदरलैंड के खिलाफ शुरू करेगा। उन्हें ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड के साथ रखा गया है।
टी20 विश्व कप के लिए ओमान टीम: आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, कश्यप प्रजापति, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, शोएब खान, मोहम्मद नदीम, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मेहरान खान, बिलाल खान, रफीउल्लाह, कलीमुल्लाह, फैयाज बट, शकील अहमद।
टी20 विश्व कप के लिए नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिश जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा , सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी। (भाषा)