मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T-20, Pakistan Sri Lanka Pakistan tour
Written By
Last Modified: कोलंबो , बुधवार, 1 नवंबर 2017 (14:33 IST)

टी-20 में कामयाबी के बाद और पाकिस्तान दौरे पर जाएगी श्रीलंका

टी-20 में कामयाबी के बाद और पाकिस्तान दौरे पर जाएगी श्रीलंका - T-20, Pakistan Sri Lanka Pakistan tour
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान दौरे पर लाहौर में खेले गए टी-20 मैच की सफलता के बाद उनकी टीम वहां अधिक दौरे की योजना बना रही है। आठ साल पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही थी।
 
श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एशले डिसिल्वा ने कहा कि राष्ट्रीय टीम रविवार को गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में अभूतपूर्व सुरक्षा से प्रभावित है। उन्होंने जो कहा था वैसी सुरक्षा देने वे कामयाब रहे और हम उनकी व्यवस्था से संतुष्ट है। डिसिल्वा ने टीम के यहां पहुंचने के बाद कहा कि बोर्ड जल्द ही जूनियर टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजेगा और उसके बाद सीनियर टीम भी पाकिस्तान जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि हमारे भविष्य यात्रा कार्यक्रम (एफटीपी) में पाकिस्तान का दौरा शामिल नहीं है, लेकिन हम जल्द से जल्द ऐसा करने की कोशिश करेंगे। हम जल्द ही अपने ए टीम और अंडर-19 टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने वाले हैं। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर इसी स्टेडियम के पास हमला हुआ है जिसमें आठ लोगों की मौत के अलावा टीम के सात खिलाड़ी घायल हुए थे।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एशियाई मुक्केबाजी में भारत का पदक पक्का