रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Supreme Court, BCCI, India England Test
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (17:52 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने दी बीसीसीआई को 1.33 करोड़ रिलीज की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने दी बीसीसीआई को 1.33 करोड़ रिलीज की मंजूरी - Supreme Court, BCCI, India England Test
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चौथे टेस्ट से 24 घंटे पहले बड़ी राहत देते हुए भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शेष 2 मैचों के लिए 1.33 करोड़ रुपए खर्च करने की बुधवार को अनुमति दे दी।
अदालत ने हालांकि बोर्ड को सीरीज के सभी टेस्ट मैचों से होने वाली कमाई का हलफनामा भी अदालत में जमा कराने का निर्देश दिया है। बीसीसीआई को साथ ही इंग्लैंड सीरीज के आगामी 3 वनडे और ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज के प्रत्येक मैच के लिए 25 लाख रुपए की राशि भी खर्च करने की अनुमति दे दी है।
 
सर्वोच्च अदालत ने इससे पहले 8 नवंबर को राज्य क्रिकेट संघों के भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के मैच आयोजित करने से संबंधित सभी अड़चनों को भी समाप्त कर दिया था। अदालत ने बीसीसीआई को 9 नवंबर से शुरू हुए पहले मैच के लिए 58.66 लाख रुपए का खर्च वहन करने की भी अनुमति दी थी, लेकिन अदालत ने निर्देश दिए थे कि फंड का कोई पैसा सौराष्ट्र क्रिकेट संघ को नहीं जाना चाहिए।
 
अदालत द्वारा दी गई यह राहत 3 दिसंबर तक थी और अब बोर्ड को बाकी के मैचों के लिए भी इसी तरह से अनुमति मिल गई है। हालांकि खंडपीठ ने बोर्ड को मैचों में संबंधित पक्षों को सीधे भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने साथ ही बीसीसीआई को खर्चे की पूरी जानकारी न्यायाधीश आरएम लोढ़ा को देने के लिए कहा है।
 
उल्लेखनीय है कि अदालत न्यायमूर्ति लोढ़ा की अध्यक्षता वाली समिति और बीसीसीआई के बीच सिफारिशों को लेकर मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को करेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
15 साल बाद खिताब जीतने उतरेगा भारत