शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gawaskar asks for ban on Katak Stadium
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (15:57 IST)

गावस्कर ने कटक स्टेडियम पर बैन की मांग की

गावस्कर ने कटक स्टेडियम पर बैन की मांग की - Sunil Gawaskar asks for ban on Katak Stadium
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे ट्‍वेंटी-20 मैच के दौरान दर्शकों के उपद्रव पर निराशा जताते हुए कटक स्टेडियम में भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं कराने की मांग की है। 
          
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार को सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया था लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद स्टेडियम में दर्शकों ने उपद्रव मचा दिया। नाराज दर्शकों ने मैदान के एक हिस्से में लगातार बोतलें फेंकी जिससे मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया और अंपायर तथा दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए। 
 
करीब 20 मिनट बाद खेल शुरू होने के बाद दो ओवर ही गुजरे थे कि बाराबती स्टेडियम के दर्शकों ने फिर वही शर्मनाक हरकत कर दी और मैच को दोबारा रोकना पड़ा।
        
पूर्व क्रिकेटर गावस्कर ने दर्शकों की इस हरकत पर गहरी निराशा जताते हुए एक चैनल से कहा इस तरह की घटना को रोकने के लिए प्रयास होने चाहिए थे। इस तरह की घटना को कैसे होने दिया गया। 
 
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने आयोजकों से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की और 45 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में मैच को पूरा कराया गया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज कब्जा ली।   
 
दिग्गज खिलाड़ी ने कहा मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि अगली बार इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कतई नहीं दी जानी चाहिए। हो सकता है कि अगले दो वर्ष बाद कटक को मैच की मेजबानी मिले लेकिन मेरा मानना है कि दर्शकों के इस खराब व्यवहार के चलते कटक को किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी नहीं दी जानी चाहिए।
 
इतना ही नहीं गुस्साए गावस्कर ने यह भी कहा कि ओडिशा क्रिकेट संघ को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मिलने वाली सालाना सब्सिडी भी बंद होनी चाहिए ताकि सभी संघों को एक कड़ा संदेश जाए और आगे से वह अंतरराष्ट्रीय मैचों को लेकर इस तरह की कोताही न बरतें।
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1982 के बाद से बाराबती स्टेडियम में दो टेस्ट और 18 वनडे मैच आयोजित किए गए हैं। हालांकि अगले वर्ष भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी ट्‍वेंटी-20 विश्वकप के दौरान इस स्टेडियम को किसी मैच की मेजबानी नहीं मिली है। (वार्ता)