2 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ थामे थे गल्बस लेकिन श्रीकर भरत का टेस्ट डेब्यू हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
रोहित शर्मा ने हाल ही में कहा था कि ऋषभ पंत की जगह भरने के लिए उनके पास खिलाड़ी मौजूद है। टॉस के वक्त जब रोहित शर्मा ने टीम का एलान किया तो श्रीकर भरत का टेस्ट डेब्यू हुआ। उनको चेतेश्वर पुजारा से टेस्ट कैप मिली।
हालांकि श्रीकर भरत इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल ऋद्धीमान साहा की जगह साल 2021 में विकेटकीपिंग करने आए थे लेकिन उनको बल्लेबाजी नहीं मिली थी। इस टेस्ट में उनको यह मौका जरुर मिलेगा। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं तो बल्लेबाजी क्रम में एक विविधता भी टीम को देंगे।
यह बात तय हो गई है कि श्रीकर भरत को भारत ऋषभ पंत का सबस्टिट्यूट वैसे ही बनाएगा जैसे रविंद्र जड़ेजा की अनुपस्थिति में अक्षर पटेल को बनाया था। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट के चारों टेस्ट में उनको विकेटकीपिंग के साथ साथ जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी करनी पड़ेगी।
29 साल के केएस भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। भरत ने अब तक 86 प्रथम श्रेणी मैचों में 37.95 के औसत से 4707 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 27 अर्धशतक भी शामिल हैं। प्रथम श्रेणी मैचों में उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 308 रन है। भरत ने 51 लिस्ट ए मैचों में 33.62 की औसत से 1950 रन बनाए हैं। लिस्ट ए करियर में उनके नाम 6 शतक अर्धशतक हैं। भरत ने 67 टी-20 मुकाबलों में 1116 रन भी बनाए हैं।इसमें उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं और नाबाद 78 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।