शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka, Test Series, James Anderson, rest
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 नवंबर 2018 (17:10 IST)

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में एंडरसन को आराम

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में एंडरसन को आराम - Sri Lanka, Test Series, James Anderson, rest
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बुधवार को पुष्टि कर दी कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में आराम दिया गया है। एंडरसन की जगह अब स्टुअर्ट ब्रॉड टीम का हिस्सा होंगे।
 
 
इंग्लैंड ने 17 वर्ष बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज कब्जाई है। उसे तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल है। पल्लेकेल में इंग्लैंड ने 57 रन से मैच जीता था। इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट लेने वाले गेंदबाज एंडरसन ने हालांकि पिछले दो मैचों में केवल एक विकेट ही निकाला है। 
 
एंडरसन ने कहा, हमने सीरीज पर कब्जा कर लिया है और आगामी शीतकालीन सत्र को देखते हुए यह अच्छा है कि मेरी जगह ब्रॉड को खेलने का मौका मिले। उन्होंने पिछले कुछ समय से नहीं खेला है और हमें वेस्टइंडीज के आगामी चुनौतीपूर्ण दौरे में भी खेलना है। 
 
उन्होंने कहा, टीम के और ब्रॉड के लिए यह अच्छा मौका है। आपको स्थिति को देखना है क्योंकि तेज गेंदबाजों के लिए काम का बोझ काफी अधिक हो जाता है और मैं भी हर मैच में नहीं खेल सकता हूं। 
 
ब्रॉड को पहले दो टेस्टों के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था लेकिन कोलंबो में शुक्रवार से शुरू होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में खेलने उतरेंगे जहां उन्होंने वर्ष 2007 में अपना पदार्पण किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हॉकी विश्वकप में खिताब पाने के लिए ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना पहुंचा ओडिशा