• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka Australia Test, Sri Lanka cricket team
Written By
Last Updated :पल्लेकल , रविवार, 31 जुलाई 2016 (00:39 IST)

श्रीलंका ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्र‍ेलिया को 106 रन से धोया

श्रीलंका ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्र‍ेलिया को 106 रन से धोया - Sri Lanka Australia Test, Sri Lanka cricket team
पल्लेकल। रंगना हेरात (पांच विकेट) और पदार्पण खिलाड़ी लक्षण संदाकन (तीन विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत मेजबान श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन शनिवार को 106 रन से जीत लिया।
         
वर्षा से प्रभावित रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए  268 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 88.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 161 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने काफी निराशाजनक रही और अकेले कप्तान स्टीवन स्मिथ ही 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने का साहस दिखा सके।
         
श्रीलंकाई टीम ने मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतोषजनक प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को निपटाने का काम 38 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज हेरात ने किया। उन्होंने 33.3 ओवर में 54 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। हेरात ने स्टीव ओ कीफे (चार) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट लिया और टीम की जीत की औपचारिकता को लंच के बाद पूरा किया। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन मैच की शुरुआत 83 रन पर तीन विकेट से की थी तब उसके कप्तान स्मिथ 26 और एडम वोग्स नौ रन बनाकर क्रीज पर थे। वोग्स दिन की शुरुआत में ही लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हेरात की गेंद पर उनके हाथों लपके गए और अपने स्कोर में तीन रन का ही इजाफा कर 12 रन पर पैवेलियन लौट गए।
 
इसके बाद मिशेल मार्श ने स्मिथ का कुछ साथ दिया और 37 गेंदों में तीन चौके लगाकर 25 रन जोड़े लेकिन उन्हें भी हेरात ने पगबाधा कर पैवेलियन भेज दिया। मिशेल ने स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए  43 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की। स्मिथ ने 125 गेंदों पर एक चौका लगाकर 55 रन की अहम पारी खेली। लेकिन उन्हें भी हेरात ने अपना शिकार बनाया और पगबाधा बोल्ड कर छठे विकेट के रूप में वापस भेज दिया।
 
स्मिथ का विकेट 140 के स्कोर पर लंच के पहले गिरा और उसके बाद निचले क्रम ने पूरी तरह से संघर्ष छोड़ दिया। विकेटकीपर पीटर नेविल (नौ), मिशेल स्टार्क (शून्य), नाथन लियोन (आठ) और कीफे (चार) रन बनाकर लौट गए। स्टार्क और लियोन दोनों को चाइनामैन गेंदबाज और अपना पहला टेस्ट खेल रहे संदाकन ने आउट किया।
 
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 49 रन पर चार विकेट लेने वाले हेरात ने दूसरी पारी में भी कमाल का खेल दिखाते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। संदाकन ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए। दिलरूवान परेरा और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया। श्रीलंका की दूसरी पारी में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक (176 रन) लगाने वाले कुशाल मेंडिस को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार से गाले में शुरू होगा। (वार्ता)