शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sreesanth wanted to commit suicide in Tihar jail
Written By
Last Modified: कोच्चि , मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (18:40 IST)

तिहाड़ जेल में आत्महत्या करने की सोच रहे थे श्रीसंथ

तिहाड़ जेल में आत्महत्या करने की सोच रहे थे श्रीसंथ - Sreesanth wanted to commit suicide in Tihar jail
कोच्चि। जब तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग के मामले में तिहाड़ जेल में थे तो आत्महत्या के बारे में सोच रहे थे लेकिन अब श्रीसंथ को अब उम्मीद बंध गई है कि वह वापसी कर सकते हैं और खुद पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए वह बीसीसीआई से संपर्क करेंगे। 
दिल्ली की एक अदालत ने श्रीसंथ को पिछले सप्ताह 2013 के आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले से बरी कर दिया था। श्रीसंथ ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैंने बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा था कि मैं प्रतिबंध हटाने के लिए आग्रह कर सकता हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों ने जो संकेत दिए हैं उससे मेरी उम्मीद बंधी है कि वे मेरे आग्रह पर विचार करेंगे। इसलिए मैं आवेदन भेजना चाहता हूं। मैं उनके (सचिव अनुराग ठाकुर) जवाब का इंतजार कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई के साथ अगली बैठक में बीसीसीआई उम्मीद के मुताबिक फैसला करेगा।’ 
 
भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे खेलने वाले इस क्रिकेटर ने उस दौर के दर्द को भी बयां किया जब उन्हें गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल में डाल दिया गया था और उन पर कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथी छोटा शकील द्वारा चलाए जा रहे क्रिकेट के सट्टेबाजी रैकेट से जुड़े होने के आरोप लगाए गए थे। 
 
श्रीसंथ से पूछा गया कि क्या उन्हें बीसीसीआई से अनुकूल जवाब की उम्मीद है जिसकी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के मुख्य सलाहकार दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार हैं, इस क्रिकेटर ने कहा, ‘आखिरकार वह भी इंसान हैं। उनका भी दिल है।’ 
 
उन्होंने कहा कि यदि कुमार, जिन्होंने दिल्ली पुलिस प्रमुख रहते हुए श्रीसंथ के अलावा अजित चंदीला और अंकित चव्हाण की गिरफ्तार के भी आदेश दिए थे, 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के घटनाक्रम को याद करें तो उनके सामने तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। 
 
श्रीसंथ ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वे मेरी राह में कोई बाधा खड़ी करेंगे। बीसीसीआई एक संस्था है एक व्यक्ति नहीं।’ इस क्रिकेटर ने कहा कि यदि बीसीसीआई प्रतिबंध नहीं हटाता तो वह अदालत की शरण में नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं इंतजार करूंगा। मैं किसी को चुनौती नहीं देना चाहता। मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं।’ 
 
श्रीसंथ ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि उन्होंने कल जवाहर लाह नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नेट पर अभ्यास किया था। उन्होंने कहा कि वह आजीवन प्रतिबंध हटने के बाद इस मैदान पर अभ्यास करेंगे। (भाषा)