शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa, New Zealand, Rain
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2017 (20:21 IST)

बारिश की भेंट चढ़ा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड मैच

बारिश की भेंट चढ़ा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड मैच - South Africa, New Zealand, Rain
डर्बी। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी महिला विश्व कप का मैच आज यहां बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों में अंक बांट दिए गए। दोनों टीमों को इस तरह से एक एक अंक मिला।
 
नॉटिंघम में सुबह से बारिश हो रही थी और अंपायरों ने लंबे इंतजार के बाद आखिर में दोपहर बाद दो बजकर 15 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को इस तरह से एक एक अंक मिला।
 
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया था और इस तरह उनके अब दो मैचों में तीन-तीन अंक हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में पाकिस्तान को जबकि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया था।
 
न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स ने मैच रद्द होने के बाद कहा, जब आप इंग्लैंड आते हो तो नहीं जानते कि मौसम कैसा होगा। दोनों टीमें स्टेडियम में पहुंची थी। दोनों टीमें खेलना चाहती थी लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते। सुबह से ही मौसम अच्छा नहीं था और किसी भी समय नहीं लग रहा था कि हम खेल पाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एंडी मरे को विम्बलडन में टॉप रैंकिंग