गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa-England Test Match, Joe Root
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (19:38 IST)

दिग्गजों ने की इंग्लैंड की कड़ी आलोचना

दिग्गजों ने की इंग्लैंड की कड़ी आलोचना - South Africa-England Test Match, Joe Root
नॉटिंघम। दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली शिकस्त के बाद निराश इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अपने पूर्व क्रिकेटरों माइकल वॉन, नासिर हुसैन जैसे दिग्गजों की कड़ी आलोचना भी झेलनी पड़ रही है, जबकि मौजूदा कप्तान जो रूट ने इसे अनुचित बताया है।
        
रूट के आदर्श रहे वॉन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर गहरी निराशा जताते हुए कहा था कि मैच में बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी घटिया था और टेस्ट मैच का सम्मान नहीं करने के कारण ही इंग्लैंड को 340 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी है। वॉन ने साथ ही कहा कि इंग्लिश खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा था कि वे टी-20 खेल रहे हैं।
        
टेस्ट की दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 133 रन पर ढेर हो गई  थी और मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका से अपनी रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। यह इंग्लैंड टीम की हाल के 10 मैचों में सातवीं टेस्ट हार है। वॉन ने कहा कि इंग्लैंड टीम टेस्ट के अनुरूप खुद को ढाल नहीं पा रही है।
        
वॉन के अलावा अन्य पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने भी इंग्लिश क्रिकेट की काफी आलोचना की है। ज्यॉफ ब्यॉयकॉट ने भी इंग्लिश खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बिल्कुल बकवास करार दिया है। 
        
हालांकि मौजूदा इंग्लिश कप्तान रूट ने वॉन की आलोचना पर निराशा जताई है और कहा कि वे इस बात पर विश्वास नहीं कर सकते कि पूर्व क्रिकेटर इस तरह की बात कर सकते हैं। वॉन को अपना आदर्शन मानने वाले रूट ने कहा यह काफी अनुचित है। मैं सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं होता कि उन्होंने यह बात कही है। हम इस तरह की सीरीज जीतने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन इस सप्ताह हमने खराब खेला।
           
रूट ने हालांकि माना कि मैच में इंग्लिश बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक था और टीम अपनी प्रतिभा के अनुसार नहीं खेल सकी। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि यदि इंग्लैंड को इस तरह के मैच जीतने हैं तो उन्हें वनडे क्रिकेट से टेस्ट में खुद को जल्द ढालना सीखना होगा।
           
कप्तान ने कहा हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह काफी निराशाजनक था। हम ऐसी टीम हैं जो कभी भी आसानी से हार नहीं मानते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम इस मैच में बतौर टीम खास नहीं खेल सके। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 474 रन का विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य दिया था जिसे हासिल करने का टीम के पास दो दिनों का समय शेष था, लेकिन अपने घरेलू मैदान पर भी वह स्थितियों का फायदा नहीं उठा सकी और उसे अपनी दूसरी बड़ी टेस्ट शिकस्त झेलनी पड़ गई।
         
मात्र आठ रन बनाकर आउट हुए बल्लेबाज ने कहा हमें शांत रहने की जरूरत है। इस सीरीज में अभी हमें और मैच खेलने हैं। हमें परेशान होने और बहुत झुंझलाहट दिखाने की जरूरत नहीं है। हम एक अच्छी टीम हैं और एक रात में यह बात नहीं बदल जाएगी।
         
उन्होंने कहा, हमें इस सप्ताह हुई गलतियों से जल्द सबक लेना होगा। दुनिया की कई टीमें ऐसा करती हैं और विभिन्न प्रारूपों में जल्द खुद को ढाल लेती हैं। हमने इस मैच में आक्रमण और बचाव के बीच संतुलन नहीं बनाया और अपनी ताकत का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा होता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विश्व रैंकिंग में 1000 से बाहर हुए टाइगर वुड्स