शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2019 (00:40 IST)

डी कॉक की शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत

डी कॉक की शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत - South Africa
सेंचुरियन। क्विंटन डी कॉक (94) और कप्तान फाफ डू प्लेसिस (57) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसरे वनडे मैच में 113 रन के बड़े अंतर से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
 
दक्षिण अफ्रीका की पारी डी कॉक के 70 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रन और डू प्लेसिस के सात चौकों की मदद से 57 रन की पारियों की बदौलत 45.1 ओवर में 251 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 32.2 ओवर में 138 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। डी कॉक को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की मजबूत साझेदारी की। हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद डी कॉक और डू प्लेसिस ने पारी को आगे बढ़ाया। 
 
हालांकि डी कॉक के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 50 ओवर से पहले ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की पारी में हेंड्रिक्स ने 29 और डेविड मिलर ने 25 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से तिषारा परेरा ने तीन विकेट लिए जबकि लसित मलिंगा और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम में कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और उसकी पारी मात्र 138 रन पर सिमट गई।

श्रीलंका की पारी में ओशाडा फर्नांडो ने 31, कुशल मेंडिस ने 24 और परेरा ने 23 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबादा ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि लुंगी एनगिदी, एनरिच नोर्टजे और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट झटके।
ये भी पढ़ें
भुवनेश्वर और शिखर धवन को बड़ा झटका, किस खिलाड़ी के साथ हुआ किस श्रेणी का अनुबंध...