मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 जनवरी 2019 (23:55 IST)

टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा दक्षिण अफ्रीका - South Africa
दुबई। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 3-0 से 'क्लीनस्वीप' करने के बाद सोमवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
 
 
दक्षिण अफ्रीका को इस क्लीनस्वीप से 4 अंक मिले जिससे वह 110 अंकों पर पहुंच गया है और इंग्लैंड से 2 अंक आगे निकल गया है। भारत 116 अंकों के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर है। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर अपना शीर्ष स्थान कायम रखा था।
 
पाकिस्तान को सीरीज हारने से 1 स्थान का नुकसान हुआ है और वह श्रीलंका से पिछड़कर 7वें स्थान पर खिसक गया है। पाकिस्तान ने सीरीज की शुरुआत 92 अंकों से की थी लेकिन अब उसके 88 अंक हो गए हैं। वह श्रीलंका से 3 अंक पीछे है।
 
इंग्लैंड के 108 अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड के 107 अंक हैं। इंग्लैंड को न्यूजीलैंड से आगे बने रहने के लिए विंडीज के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की सीरीज जीतनी होगी।
ये भी पढ़ें
Australia vs India 2ndODI : भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच का ताजा हाल