• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly faces chin music after Virat Kohli steps down from Captaincy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (12:53 IST)

कोहली को ODI कप्तानी से निकालने का गांगुली का यह कारण फैंस के गले नहीं उतरा

कोहली को ODI कप्तानी से निकालने का गांगुली का यह कारण फैंस के गले नहीं उतरा - Sourav Ganguly faces chin music after Virat Kohli steps down from Captaincy
विराट कोहली ने जिस फॉर्मेट से क्रिकेट में खुद को लोकप्रिय किया था उस फॉर्मेट की कप्तानी ही विराट कोहली के हाथों से निकल गई। इस फैसले के बाद सौरव गांगुली के कुछ बयान मीडिया के हवाले से सोशल मीडिया पर देखे गए।

पहला तो यह कि गांगुली ने कहा कि सफेद गेंद से खेले जाने वाले दोनों फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान नहीं रख सकता। जबकि महिला क्रिकेट को देखें तो वनडे क्रिकेट की कप्तान मिताली राज है और टी-20 मैचों की कप्तान हरमनप्रीत हैं।

यह कारण है कि क्रिकेट फैंस को इसमें बोर्ड के दोहरे मापदंड लगे। कुछ तो ट्विटर पर शेमऑनबीसीसीआई भी ट्रेंड करने लग गए। कुछ ऐसे कमेंट्स ट्विटर पर देखे गए।

इसके अलावा सौरव गांगुली का एक बयान भी मीडिया की सुर्खियों में रहा। गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई ने विराट कोहली से यह अनुरोध किया था कि वह टी-20 की कप्तानी ना छोड़े। लेकिन विराट ने जैसे ही टी-20 की कप्तानी छोड़ने का मन बनाया। वैसे ही बोर्ड को रोहित को वनडे टीम की कप्तानी सौंपने का निर्णय लेना पड़ा क्योंकि सफेद गेंद के अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान नहीं होने चाहिए।

बीसीसीआई ने सीमित ओवर की कप्तानी के लिये कोहली को धन्यवाद कहा

रोहित शर्मा को भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त करने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को विराट कोहली को अपने कार्यकाल के दौरान ‘साहस, जुनून और दृढ़निश्चय’ प्रदर्शित करने के लिये शुक्रिया कहा।

रोहित को टेस्ट प्रारूप में भी उप कप्तान बनाया गया जिसके कप्तान कोहली हैं। मुंबई का यह खिलाड़ी पहले ही भारत की टी20 टीम का कप्तान है।

बीसीसीआई ने रोहित को वनडे कप्तान की घोषणा करते हुए बयान में कहीं भी कोहली के नाम का जिक्र नहीं किया था। पर इसके एक दिन बाद बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘एक ऐसा नेतृत्वकर्ता जिसने टीम की साहस, जुनून और दृढ़ निश्चय से अगुआई की। आपका शुक्रिया कप्तान विराट कोहली। ’’
कोहली की कप्तानी 2017 में शुरू हुई थी जिसमें उन्होंने 95 में से 65 मैचों में देश को जीत दिलायी और उनका जीत का प्रतिशत 70.43 का रहा।टी20 विश्व कप के बाद उन्होंने टी20 कप्तानी छोड़ दी थी जिसमें टीम नाकआउट चरण में भी जगह नहीं बना सकी थी।

रोहित की टी20 कप्तान के तौर पर पहली श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने थी जिसमें टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।अब उनकी बड़ी परीक्षा दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला होगी जिसके लिये अभी टीम की घोषणा होनी बाकी है।
ये भी पढ़ें
क्रिकेट की सबसे पुरानी जंग के बीच प्यार का इजहार, इंग्लैंड के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को किया प्रपोज (वीडियो)