शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly Eden Gardens,
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (21:17 IST)

ईडन गार्डन दूसरे वनडे की मेजबानी को तैयार : गांगुली

ईडन गार्डन दूसरे वनडे की मेजबानी को तैयार : गांगुली - Sourav Ganguly Eden Gardens,
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (केब) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि शहर में हो रही लगातार बारिश के बावजूद कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 सितम्बर को होने वाले दूसरे वन-डे की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
                
गांगुली ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'मैदान को अच्छी तरह से तैयार किया गया है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 21 सितंबर को होने वाले दूसरे वनडे मैच की मेजबानी के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है। लेकिन हमारे पास सभी तरह के कवर उलब्ध है।'
 
गौरतलब है कि इससे पहले पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने पिछले कुछ सप्ताह से शहर में हो रही बारिश के चलते मैदान की तैयारियों पर चिंता जताई थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के साथ पांच वन-डे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में, दूसरा 21 को कोलकाता में, तीसरा 24 को इंदौर में, चौथा 28 को बेंगलुरु में और पांचवां वन-डे मैच 1 अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा।  
             
मेहमान टीम तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ भी खेलेगी, जिसकी शुरुआत सात अक्टूबर से रांची में होगी। दूसरा मैच 10 अक्टूबर को गुवाहाटी में और आखिरी मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रो कबड्डी में पुणेरी ने तेलुगू को 42-37 से रौंदा