• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Skipper Rohit Sharma back amoungst runs smashes these records with six hitting
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जुलाई 2022 (15:00 IST)

आखिरकार फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा, 58 गेंदों में 76 रन जड़कर बनाए यह रिकॉर्ड्स

आखिरकार फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा, 58 गेंदों में 76 रन जड़कर बनाए यह रिकॉर्ड्स - Skipper Rohit Sharma back amoungst runs smashes these records with six hitting
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से पहला वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद मंगलवार को कहा कि आज टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था।

रोहित ने मैच के बाद कहा,' मौसम और पिच के गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिली। हमारे गेंदबाज़ों ने भी परिस्थितियों का बढ़िया लाभ उठाया। आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फील्ड लगाया था। जब पिच ऐसी हो तो आपको कुछ प्लेयर कैचिंग के लिए लगाने पड़ते हैं। जब हमने पारी की शुरुआत की तो पहले गेंद पर थोड़ी सी ग़लती हो गई थी लेकिन उसके बाद हमने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। शिखर भी काफ़ी दिनों के बाद खेल रहे हैं लेकिन उनके टीम में आने से टीम को मज़बूती मिलती है।

एक कप्तान के तौर पर तो रोहित शर्मा इस साल काफी सफल रहे हैं। सिर्फ 1 ही मैच (तीसरा टी-20) उन्होंने बतौर कप्तान गंवाया है। लेकिन इस मैच में बल्लेबाज रोहित भी उतना ही हिट रहा जितना कप्तान रोहित।

111 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक शुरुआत की। रोहित शर्मा को भी लग गया था कि लक्ष्य उतना बड़ा नहीं है इस कारण यह फॉर्म में आने का सबसे सुनहरा मौका था।
 

पहले 10 ओवर में ही उन्होंने आक्रामाक रुख अपनाया जबकि शिखर धवन रुक रुक कर खेलते रहे। रोहित ने इस दौरान 29 गेंदो में 38 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने करीब इतनी ही  गेंदो में 15 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने इसके बाद प्रहार की गति बढ़ा दी और 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने कुल 58 गेंदो में 76 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
यह रिकॉर्ड भी किए रोहित ने अपने नाम

एकदिवसीय क्रिकेट में 250 छक्के लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा इस ही प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक छक्के (32) लगाने में वह दूसरे नंबर पर है। उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ क्रिस गेल ने लगाए हैं।
इंग्लैंड की सर जमीन पर उनका सर्वाधिक औसत भी हो गया है(अगर कम से कम 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों को गिने तो)। रोहित शर्मा का इंग्लैंड में औसत 70.55 का हो गया है।