गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill breaks record of Sachin Tendulkar by slamming double ton
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 जनवरी 2023 (22:11 IST)

शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (Video)

शुभमन गिल ने जड़ा दोहरा शतक, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (Video) - Shubhman Gill breaks record of Sachin Tendulkar by slamming double ton
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करके अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के पांचवे बल्लेबाज बन गए। यही नहीं उन्होंने सचिन तेंदुलकर का न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 145 गेंदो में अपना दोहरा शतक पूरा करने वाले शुभमन गिल ने 208 रन बनाए।युवा होने के कारण शुभमन गिल सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 

भारत ने बुधवार को यहां सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (208 रन) के पहले दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में आठ विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
 
गिल ने अपनी पारी के दौरान 149 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके और नौ छक्के जमाये। उनके अलावा भारत के लिये रोहित शर्मा ने 34 रन और सूर्यकुमार यादव ने 31 रन का योगदान दिया।न्यूजीलैंड के लिये हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने दो दो विकेट हासिल किये।
इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे में शतक जड़ा था। लगातार 2 शतक लगाने के बाद संभवत वह अब आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ में जरुर नामित होंगे। 
 
हालांकि यह पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पारी से ज्यादा महत्वपूर्ण थी क्योंकि शुभमन गिल की यह पारी तब आई जब भारत एक अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवा रहा था। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। 
इसके बाद दूसरे छोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन और फिर सूर्याकुमार यादव का विकेट खोकर भारत मुश्किल में था लेकिन शुभमन गिल ने रन गति में कमी नहीं आने दी।
 
शुभमन गिल ने भारतीय पारी को तो संवारा ही इसके साथ ही उऩ्होंने कुछ रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। वह सबसे तेज तीन एकदिवसीय शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।