• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shreyas Iyer is a magician made to entertain his fans
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मार्च 2020 (15:44 IST)

श्रेयस अय्यर अपने प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए बने जादूगर

Shreyas Iyer
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते मिले ब्रेक के कारण भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर कॉर्ड से जादू की ‘ट्रिक्स’ करके अपना और प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर बल भी दे रहे हैं। 
 
दुनिया भर में कोविड-19 के चलते क्रिकेट गतिविधियां या तो रद्द कर दी गई हैं या स्थगित हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को अय्यर का एक वीडियो ट्वीट किया जो अपनी बहन नताशा के साथ कॉर्ड का जादू दिखा रहे हैं। 
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘हमारे अपने जादूगर श्रेयर अय्यर घरों के भीतर रहने वाले इस दौर में हमारा मनोरंजन कर रहे हैं। सबके चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए धन्यवाद चैंपियन।’ 
 
भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला रद्द हो गई है। इसके अलावा आईपीएल भी 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 2 लाख 50 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं और 11000 से अधिक जानें जा चुकी है। भारत में अभी तक 275 पाजीटिव मामले पाए गए हैं और 4 की मौत हुई है। 

फोटो साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
चीनी फुटबॉल सितारे Wu Lei को हुआ कोरोना वायरस