शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoib Malik, Mohammad Shami, Zimbambwe
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2015 (11:34 IST)

मलिक, समी जिम्बाब्वे श्रृंखला के लिए पाक टीम में

मलिक, समी जिम्बाब्वे श्रृंखला के लिए पाक टीम में - Shoib Malik, Mohammad Shami, Zimbambwe
कराची। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। उसने सीनियर खिलाड़ियों जैसे शोएब मलिक और मोहम्मद समी को 16 सदस्यीय टीम  में शामिल किया है।
मलिक और समी दोनों जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल थे। इन  दोनों ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। अब उन्हें 3 वनडे मैचों के लिए भी टीम में  रखा गया है।
 
मलिक दोनों टी-20 मैचों में अच्छी गेंदबाजी से 2 साल बाद वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहे।  हालांकि वे टी-20 श्रृंखला के दोनों मैचों में बल्लेबाजी में नाकाम रहे थे। पाकिस्तान की टी-20 श्रृंखला में  जीत के कुछ देर बाद ही टीम की घोषणा की गई।
 
दूसरे टी-20 में आखिरी ओवर में 12 रन बनाकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाने वाले बिलावल  भट्टी को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। हाल में बांग्लादेश दौरे पर गई टीम में शामिल रहे बल्लेबाज  फवाद आलम, ऑलराउंडर साद नसीम, युवा सलामी बल्लेबाज समी असलम और स्पिनर जुल्फिकार बाबर  को वनडे टीम से बाहर किया गया है।
 
चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज उमर अकमल के नाम पर भी विचार नहीं किया, जो टी-20 मैचों में खेले थे।  इन मैचों से पाकिस्तान में 6 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। 
 
सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की वनडे टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने इमाद  वसीम और बल्लेबाज बाबर आजम के रूप में टीम में नए चेहरे जोड़े हैं। ऑलराउंडर हम्माद आजम और  अनवर अली की टीम में वापसी हुई है।
 
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 मैचों में 87 और 65 रन बनाने वाले आक्रामक सलामी बल्लेबाज मुख्तार  अहमद को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। मुख्तार को दोनों मैचों में 'मैन ऑफ द मैच' और 'मैन  ऑफ द सीरीज' चुना गया था। पाकिस्तान की जीत पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी खुशी व्यक्त की।
 
वनडे टीम इस प्रकार है- अजहर अली (कप्तान), मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, असद शाफिक, हारिस  सोहेल, शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद (उपकप्तान), अनवर अली,  हम्माद आजम, इम्माद वसीम, यासिर शाह, वहाब रियाज, मोहम्मद शमी और जुनैद खान। (भाषा)