मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shoaib Malik denies match-fixing claims in BPL, says left league after speaking to Tamim
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 27 जनवरी 2024 (12:46 IST)

शोएब मलिक ने BPL में मैच फिक्सिंग के दावों से किया इनकार, X पर पोस्ट किया वीडियो

सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के अनुसार मैच फिक्सिंग के संदेह के कारण ही फ्रेंचाइजी ने मलिक का अनुबंध खत्म कर दिया है

शोएब मलिक ने BPL में मैच फिक्सिंग के दावों से किया इनकार, X पर पोस्ट किया वीडियो - Shoaib Malik denies match-fixing claims in BPL, says left league after speaking to Tamim
Shoaib Malik on BPL Match Fixing allegations : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने Bangladesh Premier League (BPL) में मैच फिक्सिंग के आरोपों और फोरच्यून बारिशल (Fortune Barishal) टीम के साथ अनुबंध खत्म होने के दावों को एक सिरे से खारिज कर दिया।
 
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के अनुसार मैच फिक्सिंग के संदेह के कारण ही फ्रेंचाइजी ने मलिक का अनुबंध खत्म कर दिया है।

22 जनवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ एक मैच के दौरान शुरूआती ओवर में तीन नोबॉल (3 No balls By Shoaib Malik) फेंके जाने के बाद इस तरह की अटकलें शुरू हुईं।
 
इन आरोपों के बावजूद मलिक ने फ्रेंचाइजी के लिए एक और मैच खेला जिसके बाद BPL 2024 का ढाका चरण समाप्त हुआ।
 
Shoaib Malik ने अपने ‘X’ (Twitter) अकाउंट पर लिखा, ‘‘जब बात अफवाहों की हो तो मैं सतर्कता बरतने की महत्ता पर जोर देना चाहता हूं , विशेषकर हाल में जो अफवाहें चल रही हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इन आधारहीन अफवाहों का खंडन करता हूं। सभी के लिए किसी भी जानकारी पर विश्वास करना और इस फैलाने से पहले जांच करना बहुत महत्वपूर्ण है। ’’
 
मलिक ने लिखा, ‘‘झूठ से प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है और इससे गैर जरूरी भ्रम पैदा होता है। सच्चाई को प्राथमिकता दें और तथ्यों की समझ सुनिश्चित करने के लिए विश्वसनीय सूत्रों पर ही भरोसा करें। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद। ’’

मलिक ने साथ ही टीम के कप्तान तमीम इकबाल के साथ हुई चर्चा को भी स्पष्ट किया और कहा कि उन्होंने साथ मिलकर दुबई में एक मीडिया कार्यक्रम के लिए बांग्लादेश से उनकी अस्थायी रवानगी की योजना बनायी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दुबई में पूर्व योजना के अनुसार एक मीडिया कार्यक्रम के लिए बांग्लादेश से रवाना होना था। मैं फ्रेंचाइजी को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और अगर जरूरत पड़ी तो मैं उनके सहयोग के लिए उपलब्ध हूं। ’’
 
मलिक ने मैच फिक्सिंग की खबरों को खारिज करते हुए फ्रेंचाइजी के मालिक मिजानुर रहमान (Fortune Barishal Mizanur Rahman) का एक वीडियो भी पोस्ट किया।
ये भी पढ़ें
Tanmay Agarwal ने दुनिया का सबसे तेज तिहरा शतक ठोका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड