• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sheffield Shield Contest Sean Abbott
Written By
Last Updated : रविवार, 4 मार्च 2018 (22:37 IST)

एबट के बाउंसर से गिरे बल्लेबाज ने ह्यूज की याद दिलाई

एबट के बाउंसर से गिरे बल्लेबाज ने ह्यूज की याद दिलाई - Sheffield Shield Contest Sean Abbott
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में क्रिकेटर सीन एबट की बाउंसर पर बल्लेबाज जमीन पर गिर गया, जिससे एक बार फिर फिल ह्यूज हादसे की यादें ताजा हो गई। ह्यूज भी एबट की गेंद पर चोटिल हुए थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज की शॉट गेंद विक्टोरिया के बल्लेबाज विल पुकोवेस्की के हेलमेट में लगी, जिससे उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा।

मेलबोर्न जंक्सन ओवल मैदान पर पुकोवेस्की चोटिल होने के बाद गिर गए और कुछ मिनटों तक अचेत रहे। मैदान में मौजूद चिकित्सा और फिजियो स्टाफ ने उनकी मदद की जिसके बाद भी उन्हें संतुलन बनाने में समस्या हो रही थी।

एबट के लिए भी यह काफी दु: खद क्षण था जिनकी गेंद पर नवंबर 2014 में सिडनी क्रिकेट मैदान पर फिल ह्यूज की मौत हो गई थी। इस घटना से भावुक हुए एबट ने अपनी गेंदबाजी पर लौटने में थोड़ा समय लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मार्कराम का शतक, ऑस्ट्रेलिया जीत से एक विकेट दूर