मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shakib Al Hasan failed in the second test of suspected action
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2025 (14:13 IST)

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन गेंदबाजी एक्शन के दूसरे परीक्षण में भी फेल

Shakib Al Hasan
गेंदबाजी करने के लिए निलंबित शाकिब अल हसन का गेंदबाजी एक्शन दूसरे परीक्षण में भी विफल रहा हैं। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों में गेंदबाजी का निलंबन जारी रहेगा।शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर नई जांच पिछले महीने चेन्नई के रामचंद्र खेल विज्ञान केंद्र में की गयी थी।

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, “लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी की जांच के बाद शाकिब पर लगाया निलंबन जारी रहेगा। निलंबन की समाप्ति के लिए फिर से सफल जांच की आवश्यकता होगी। शाकिब गेंदबाजी करने के योग्य नहीं हैं लेकिन वह एक बल्लेबाज के रूप में सभी प्रारूप खेल सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड में सितंबर में काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाये जाने बाद पिछले वर्ष दिसंबर में शाकिब को यूके की लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी द्वारा गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल पाया गया था। जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अवैध गेंदबाजी एक्शन से जुड़े आईसीसी के नियम के अनुसार शाकिब को निलंबित कर दिया था।

बीसीबी ने कहा है कि वह रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बंगलादेश की घोषणा करेगा। ऐसे में शाकिब को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बंगलादेश की टीम में शामिल किये जाने की कम संभावना है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
Champions Trophy के लिये दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान बावुमा, इन दो पेसर की हुई वापसी