शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shadab Khan Pakistan England
Written By
Last Modified: रविवार, 21 अप्रैल 2019 (23:23 IST)

लेग स्पिनर शादाब खान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर

Shadab Khan
कराची। पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान वायरस के कारण इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं।
 
पाकिस्तान विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड में यह सीरीज खेलेगा। शादाब की बीमारी के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि शादाब को वायरस है और उन्हें इलाज तथा विश्राम की जरूरत है। इंग्लैंड सीरीज के लिए शादाब की जगह टीम में यासिर शाह को शामिल किया गया है।
 
शादाब पाकिस्तान की विश्व कप टीम का हिस्सा है और यदि शादाब विश्व कप के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो पाकिस्तान 23 मई तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की अनुमति के बिना टीम में परिवर्तन कर सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पंजाब पर जीत काफी मायने रखती है : श्रेयस अय्यर