शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Scott Boland, Australia, India, Brisbane ODI,
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जनवरी 2016 (16:37 IST)

बोलैंड ने कहा, भारत के खिलाफ मैच से सबक सीखा

बोलैंड ने कहा, भारत के खिलाफ मैच से सबक सीखा - Scott Boland, Australia, India, Brisbane ODI,
ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंदों की भारतीय बल्लेबाजों ने पहले वनडे में जमकर धुनाई की लेकिन उन्होंने कहा कि इस मैच से उन्हें उपयोगी सबक सीखने को मिला। 
बोलैंड ने पर्थ में कल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरू में पहले चार ओवरों में केवल 12 रन दिए लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने उन्हें कड़ा सबक सिखाया और आखिर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण दस ओवर में 74 रन देकर कोई विकेट नहीं था। उनके आखिरी दो ओवरों में भारत ने 30 रन बटोरे। रोहित शर्मा ने इस मैच में नाबाद 171 रन बनाए। 
 
बोलैंड ने कहा कि वह डेथ ओवरों में कुछ यॉर्कर को सही जगह पर पिच नहीं करा पाए और अधिक मैचों में खेलने से वह इसमें सुधार कर लेंगे। विक्टोरिया के इस गेंदबाज ने कहा, ‘मैं कुछ अंतर से एक दो गेंदों को सही स्थान पर पिच नहीं करा पाया। लेकिन जब किसी ऐसे बल्लेबाज के लिए गेंदबाजी कर रहे हो जो 150 रन (रोहित) बना चुका हो तो फिर वह ऐसी गेंदों पर छक्का जड़ेगा। मैंने एक दो यॉर्कर सही नहीं की।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि यह (डेथ ओवरों की गेंदबाजी) मेरी भूमिका रहे। मैं जानता हूं कि यह थोड़ा मुश्किल है और कुछ अवसरों पर चीजें आपके खिलाफ हो सकती हैं लेकिन जब दिन आपके अनुकूल हो तो इससे वास्तव में फायदा मिलता है।'