रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar Team India Sri Lanka Record
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 20 अगस्त 2017 (16:17 IST)

सचिन ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं

सचिन ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं - Sachin Tendulkar Team India Sri Lanka Record
मुंबई। भारत और श्रीलंका के बीच दांबुला में शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज से पहले  दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भारतीय  टीम को सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हैं। 
 
रिकॉर्डों के बादशाह सचिन ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम के  साथ होती हैं और अगर टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं भी होता है तो भी वे  उसका समर्थन जारी रखते हैं। 
 
सचिन ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हमेशा टीम के साथ होती हैं, फिर चाहे यह पुरुष टीम  हो या महिला। मैं हमेशा टीम का समर्थन करता हूं, चाहे उसका प्रदर्शन कैसा भी हो। मैं  उम्मीद करता हूं कि आप लोग मेरे साथ हो। 
 
टेस्ट श्रृंखला में 3-0 की शानदार जीत के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय  टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फाइनल में आमने-सामने होंगी मुगुरुजा-हालेप