• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, ICC, Super Over, Rules, Support
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (18:10 IST)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी के सुपर ओवर नियम में बदलाव का समर्थन किया

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी के सुपर ओवर नियम में बदलाव का समर्थन किया - Sachin Tendulkar, ICC, Super Over, Rules, Support
नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप जैसे टूर्नामेंटों में नाकआउट चरण में फैसला बाउंड्री की गिनती के आधार पर करने के नियम को खत्म करने के आईसीसी के फैसले का स्वागत किया है। 
 
आईसीसी ने सोमवार को सुपर ओवर के नियम में बदलाव करने का फैसला किया। जुलाई में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को बाउंड्री की गिनती के आधार पर न्यूजीलैंड पर विजयी घोषित करने के फैसले का काफी विरोध हुआ था। 
 
दुबई में बोर्ड की बैठक के बाद आईसीसी ने फैसला किया कि भविष्य में वैश्विक टूर्नामेंटों में सुपर ओवर में भी मैच टाई रहने पर फैसला आने तक सुपर ओवर जारी रखेंगे। 
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगा कि यह अहम है क्योंकि एकदम कांटे की टक्कर होने पर नतीजे लाने का यही सही तरीका है।’ विश्व कप फाइनल के 2 दिन बाद तेंदुलकर ने कहा था कि बाउंड्री गिनने की बजाय विजेता के निर्धारण के लिए दूसरा सुपर ओवर खेला जाना चाहिए था।

तेंदुलकर ने अपने पूर्व साथी क्रिकेटर सौरव गांगुली को भी बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर बधाई दादा। मुझे यकीन है कि आप भारतीय क्रिकेट की सेवा करते रहोगे जैसे कि हमेशा करते आए हो। नई टीम को बधाई।’
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट के 'धूमकेतु' यशस्वी जायसवाल ने खाली पेट रात गुजारी और बेचे थे गोलगप्पे